जाते हैं.

एक झूला कल की आस झूलते जाते हैं,
हम अपना इतिहास भूलते जाते हैं.

खरबूजों की बात छोड़िये दुनिया में,
आसमान भी रंग बदलते जाते हैं.

हैं कुछ ऐसे सम्हल सम्हल कर गिरते हैं,
कुछ ऐसे गिर गिर के सम्हलते जाते हैं.

आज फिर नए फूल खिले हैं बगिया में,
जाते जाते लोग मचलते जाते हैं.

पाप पुण्य की हथेलिओं के बीच दबे,
मेरे सब अरमान मसलते जाते हैं.

जीत सका है कौन वक़्त की महफ़िल में,
खेल,जुआरी,दाँव बदलते जाते हैं.

हर्षवर्धन.

टिप्पणियाँ

  1. Didn't know you were such a good'unkavi'...always thought of you as my naughty bros naughty friend...really surprised at your deep thoughts...keep up your good work...

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक्त के पाँव का वो आबला.

और है.

तुमको और मुझको.