क्या देखा?

हम से मत पूछिये साहब के हम ने क्या देखा,
हम ने दुनिया के रंग-ओ-बू का तमाशा देखा.

भरी बहार में देखे कई ग़ुल मुरझाते,
कागज़ी फूलों को ग़ुलदानों में सजता देखा.

दहेज़ लेता हुआ मजनूँ हम को आया नज़र,
हम ने एक लैला को तन्दूर में जलता देखा.

हम्ने देखी है एक हद से गुजरती हुई भूख,
तिफ़्ल का ग़ोश्त भी बाज़ार में बिकता देखा.

हुआ जब किस्सा-ए-तिज़ारते ताबूत का ज़िक्र,
हमने सरहद पर अपना लाडला डटा देखा.

हम से मत पूछिये साहब के हम ने क्या देखा,
हम ने दुनिया के रंग-ओ-बू का तमाशा देखा.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक्त के पाँव का वो आबला.

और है.