संदेश

अगस्त, 2012 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

खंज़र न मार.

मुफलिसी से बेदिली, पसरी थी घर में, चार सू, आज वो बाज़ार से, ले आया कुछ रुपयों का प्यार. जिस्म है, ज़मीर भी, ममता भी, बिकने में शुमार, वाह री दुनिया की तिज़ारत, आह इसका कारोबार. है सभी कुछ पास, या, कुछ भी नहीं है इसके पास, इक मरुस्थल के लिए, क्या है खिज़ा, है क्या बहार. लुट भी जाने दो, दीवाने को, भरे बाजार में, यार से, गमख्वार से,कब तक रहे वो होशियार. रहबरी से राहबर, बेज़ार मुझको यूँ न कर, थपथपाने के बहाने, पीठ पर खंज़र न मार. मुफलिसी=गरीबी, चार सू=हर तरफ़, तिज़ारत=व्यापार, खिज़ा=पतझड़, घम्ख्वार=दुःख का सांझेदार, रहबरी=नेतृत्व, राहबर=नेतृत्व करने वाला, बेज़ार=उदासीन.

शहर रुसवा हो गया

मुतमईन थे लोग, जब तक लड़ रहे थे आप मैं, प्यार जो हम में बढ़ा, तो शहर रुसवा हो गया. देखिये नाज़ुक है कितनी, फिरकापरस्तों की नाक, तुम जो मुझसे मिलने आये, शहर रुसवा हो गया. चैन था की एक अंधा बाँटता था रेवड़ी, देख कर बंटने लगी, तो शहर रुसवा हो गया. दाम बढता ही रहा, हर शै का, पर चलता रहा, जब पसीने का बढ़ा, तो शहर रुसवा हो गया. लुत्फ़ जिन बदनाम गलियों का अँधेरे में लिया, गलियाँ वो रोशन हुईं, तो शहर रुसवा हो गया. बातों में सब कर रहे थे पैरवी इन्साफ की, न्याय की चलने लगी तो शहर रुसवा हो गया. उसके हिस्से तंज़ थे गैरों के भी अपनों के भी, उसने जब अपनी कही, तो शहर रुसवा हो गया.