श्रेय-सज़ा

मैंने छुपाकर कई काम ऐसे किये,
जो आमतौर पर लोग दिखाकर करते.

मैंने छुपाकर कई काम ऐसे किये,
जो शायद लोग भी छुपाकर करते.

पहले वाले कामों का श्रेय नहीं मिला,
दूसरे वाले कामों की सज़ा नहीं मिली.

हर्षवर्धन.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक्त के पाँव का वो आबला.

और है.

तुमको और मुझको.