शराब
मुझको मत पी बहुत खराब हूँ मैं,
तुझको पी जाउँगी,शराब हूँ मैं.
मेरा वादा है अपने आशिकों से,
रुसवा कर जाउँगी,शराब हूँ मैं.
है बदन और दिमाग़ मेरी गिज़ा,
नोश फ़रमाउँगी,शराब हूँ मैं.
तुम मुझे क्या भला ख़्ररीदोगे,
तुम को बिकवाउँगी,शराब हूँ मैं.
तुझको पी जाउँगी,शराब हूँ मैं.
मेरा वादा है अपने आशिकों से,
रुसवा कर जाउँगी,शराब हूँ मैं.
है बदन और दिमाग़ मेरी गिज़ा,
नोश फ़रमाउँगी,शराब हूँ मैं.
तुम मुझे क्या भला ख़्ररीदोगे,
तुम को बिकवाउँगी,शराब हूँ मैं.
तुम मुझे क्या भला ख़्ररीदोगे,
जवाब देंहटाएंतुम को बिकवाउँगी,शराब हूँ मैं.
-बहुत खूब!!