मकसद.

मेरा मकसद है मेरे राज पर न आँच आए,

ये और बात मेरी बात सही हो कि न हो.

जो हैं गरीब तो सदियों से मसीहा भी हैं,

ये और बात है कंधों पे सलीब हो कि न हो.

रोज़ी,रोटी,मकान,कपड़ा कागज़ों पर है,

ये और बात है हमको नसीब हो कि न हो.

फिज़ा में तैर रही एक बुज़ुर्ग बीन की धुन,

ये और बात है भैसों पे असर हो कि न हो.

राज लोगों का है लोगों के लिए लोगों से,

ये और बात है लोगों की क़द्र हो कि न हो.

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक्त के पाँव का वो आबला.

और है.

तुमको और मुझको.