दे दिया.
इतने भी हम खिलाफ़ नहीं तेरे, ऐ गरीब,
तेरा शोर सुन के तुझको, खाना तो दे दिया.
ताकत की हवाओं में ,उड़ जाएँ तेरे तीर,
ये तय किया पर तुझको निशाना तो दे दिया.
सब खर्च किया हमने ,तेरे ही नाम पर,
नाम ही को सही ,तुझको खज़ाना तो दे दिया.
भूखा है तू ,नंगा है तू ,पर पास बम तो है,
ले तू भी फख्र कर ले ,बहाना तो दे दिया.
हर हाल ज़िंदा रहना ,ही है तेरा मकसद,
हर हाल ज़िंदा रहने ,ठिकाना तो दे दिया.
nice lines sir.......
जवाब देंहटाएंthanks pant ji.
जवाब देंहटाएंताकत की हवाओं में ,उड़ जाएँ तेरे तीर,
जवाब देंहटाएंये तय किया पर तुझको निशाना तो दे दिया.... makul bhi hai aur maujoon bhi...
bahut badhiya!!