क्रिकेटनीती



नेट प्रक्टिस से दोस्तों,चले नहीं अब काम,
पिच पर आ दे दीजिए, सपने सर-अंजाम.

बाउंडरी पर लीजिए, बेईमानों का कैच,
सही वक्त है देश को, जिता दीजिए मैच.
रष्टाचारी कौम को,करिये अब रन आउट,
मिलने ना पाए इन्हें,बेनेफिट ऑफ डाऊट.
संसद में कोई अगर, फेंके जो नो बौल,
अम्पायर बन जाइये, करिये फाउल कॉल.
मैच फिक्स होते रहे, अगर इलेक्शन बाद,
खिचड़ी सरकारें बनें, देश करें बरबाद.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक्त के पाँव का वो आबला.

और है.

तुमको और मुझको.