ओ बादल

ओ बादल,आजकल तुम हमारे शहर का रास्ता भूल गये हो ,
कभी आ भी जाते हो तो बरसना,भिगोना भूल जाते हो.

तुम आओगे,ये सोचकर हमने चार लेन की सड़कें बनाईं,
स्वागत देखना छोड़,तुम काटे गये पेड़ों को गिनते रहते हो.

हमने तुम्हारे लिये गाड़ियाँ बनाई,आराम से आओगे सोचकर,
गाड़ि छोड़,तुम गाड़ी के पीछे छूटने वाला धुआँ देखते रहते हो.

हमने तुम्हारी सहूलियत के लिये एसी का इन्तजाम भी किया,
हमारी नीयत देखना छोड़,तुम पर्यावरण वाले गीत गाते रहते हो.

ओ बादल,आजकल तुम चुनावी नेता जैसा बर्ताव करने लगे हो,
घुमड़ कर आते हो,गरज कर आश्वासन देते हो,मुड़कर चले जाते हो.

अब हम जंगल काट कर वहाँ नई सड़कें बनाने में लगे हुए हैं,
शहर की सड़कें देख कर नाराज़ हो,क्या पता इस रास्ते से आ जाओ.

टिप्पणियाँ

  1. behud khoobsurati se aapne manav ki prakiti ke saath ki gayi chhedkhaniyon per vyang kiya hai...... ek lambe arse ke baad blogs ki duniya mein aisa sateek vyang padhne ko mila hai.... dil khush ho gaya...! :)

    जवाब देंहटाएं
  2. beautifully written lines creating awareness about caring & conserving the environment...
    ..really very thought provoking, filled with insight & excellent humour.

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक्त के पाँव का वो आबला.

और है.

तुमको और मुझको.